Sunday, June 15, 2014

ब्लैकबेरी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Z3 देने वाला है दस्तक, कीमत 11,000 रुपये


नई दिल्ली: मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी ब्लैकबेरी अपने नए हैंडसेट Z3 को भारतीय बाजार में उतारनें की पूरी तैयारी कर चुकी है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इंडोनेशिआई बाजार के बाद ब्लैकबेरी भारतीय बाजार में अगले दो हफ्तों में Z3 सेट के जरिए दमदार वापसी करने वाला है.

ये फोन ब्लैकबेरी का अब तक का सबसे सस्ता फोन होगा जिसकी कीमत 11,000 रुपये होगी. कंपनी ने अभी इस फोन के लॉन्च डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.

इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के फीचर और लुक इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं, इस फोन का डिसप्ले 5 इंच का होगा जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 540×960 होगी. ये फोन ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 SoC .

इस फोन का रैम 1.5 जीबी हैं साथ ही 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 1.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

No comments:

Post a Comment